भंसाली के समर्थन में आए शरद, कहा विरोध सही तरीका गलत

भंसाली के समर्थन में आए शरद, कहा विरोध सही तरीका गलत

पद्मावती  की कहानी को लेकर निर्देशक संजयलीला भंसाली पर हमले की फिल्म जगत में जमकर निंदा हुई है। इस फेहरिस्त में अब शरद केलकर का नाम भी जुड़ गया है। हां, शरद राजपूतों के पक्ष को भी ग़लत नहीं मानते पर विरोध के तरीकें को भी ग़लत बताते हैं।
शरद ने संजय लीला भंसाली की फि़ल्म गोलियों की रास लील राम लीला में बेहद अहम रोल निभाया था। भंसाली पर हुए अटैक को लेकर वो कहते हैं कि मेरे कई दोस्त राजपूत हैं और उनका नज़रिया सही है। किसी शखस के लिए उनकी फिक्र और भावनाएं सही हैं, जिसे आहत नहीं किया जाना चाहिए।शरद ने ये भी कहा कि फि़ल्मों को ज़्यादा कमर्शियल बनाने के लिए चीज़ों को तोड़-मरोडक़र पेश किया जाता है।  

# ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

# महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप