अफगान में आत्मघाती हमले, 21 मरे

अफगान में आत्मघाती हमले, 21 मरे

गार्देज। अफगानिस्तान के खोस्त शहर में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के काफिले को निशाना बनाते हुए तालिबान के एक आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के अनुसार यह आत्मघाती बम हमला नाटो और अफगान सैनिकों के गश्ती दल को निशाना बना कर किया गया था जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक सहित 21 लोगों की मौत हो गई।

तालिबान आतंकियों ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके एक आतंकी ने पुलिस गश्ती दल के निकट विस्फोट करके खुद को उडा लिया जिसमें 10 अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई। तीन पुलिस अधिकारियों और आठ नागरिकों के शवों को अस्पताल में लाया गया। इसके अलावा हमले में घायल हुए 17 अन्य लोंगो को उपचार के लिए भी वहां लाया गया। गौरतलब है कि पिछले तीन हफ्तों में नाटो सेना को निशाना बनाते हुए किया गया यह दूसरा बडा हमला है।