ATP कप आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए नहीं : नडाल

ATP कप आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए नहीं : नडाल

मेलबर्न। वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने कहा है कि स्पेन की टीम एटीपी कप को आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के तौर पर नहीं देख रही है। एटीपी कप इस साल से ही शुरू हो रहा है जो आस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा।

समाचार एजेंसी एफे ने नडाल के हवाले से लिखा है, आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियां ग्रैंड स्लैम से एक सप्ताह पहले शुरू होंगी जब हम एडिलेड में टूर्नामेंट खेलेंगे।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम 20 जनवरी से शुरू हो रहा है।

नडाल ने कहा, पर्थ और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया में एटीपी कप होना वाकई अच्छी बात है। हमारे पास विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, तो लोग उन्हें देखने के लिए आ सकते हैं।

स्पेन को ग्रुप-बी में जापान, जॉर्जिया, उरुग्वे के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मैच चार जनवरी को जॉर्जिया के खिलाफ खेलेगी।

कुल 24 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट तीन से 12 जनवरी के बीच खेला जाएगा। (आईएएनएस)

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips