एशिया का पहला समलैंगिक खेल टूर्नामेंट शुरू

एशिया का पहला समलैंगिक खेल टूर्नामेंट शुरू

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में समलैंगिकों, उभयलिंगियों और विपरीतलिंगियों का एशिया का पहला खेल टूर्नामेंट शुरू हो गया। आयोजकों के अनुसार इसमें सैकडों खिलाडी भाग ले रहे हैं।


यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट राष्ट्रीय फुटबाल स्टेडियम और काठमांडों के अन्य स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरूआत स्थानीय टीमों के बीच फुटबाल मैच से हुई।

समलैंगिंकों के अधिकारों की पैरवी करने वाले नेपाल के प्रमुख संगठन द ब्लू डायमंड सोसायटी ने बताया कि टूर्नामेंट के बास्केटबाल, वालीबाल, फुटबाल, मार्शल आर्ट्स और टेनिस शामिल हैं।

लगभग 300 स्थानीय खिलाडियों ने खेलों के लिये अपना नामांकन किया है। इसके अलावा अमेरिका, रूस, जापान, फ्रांस और बांग्लादेश से 20 समलैंगिक खिलाडी भी यहां पहुंचे हैं।


टैग्स : एशिया, समलैगिक, खेल टूर्नामेंट खिलाडी, उभयलिंगियों, पिरीतिलिंगियों