अश्विन ने की मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी

अश्विन ने की मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी

विशाखापट्टनम। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को सबसे तेजी से 350 टेस्ट विकेट लेने के श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट रिकार्ड की बराबरी कर ली है। अश्विन ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक विकेट लेने के साथ ही मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी कर ली। अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में सात विकेट लिए थे। भारत ने यह मैच 203 रनों से जीता।

अश्विन लगभग एक साल के अंतराल के बाद भारत के लिए टेस्ट मैच खेल रहे थे। अंतिम बार वह एडिलेड में 2018 में खेले थे।

अश्विन के अभी 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हैं। वह भारत की ओर से सबसे तेजी से 350 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मुरलीधरन भी 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लेने में सफल रहे थे।

भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 77 टेस्ट मैचों में 350 विकेट का आंकड़ा छुआ था और अब तक भारत की ओर से यह रिकार्ड कुम्बले के ही नाम था।
(आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज