अरविन्द केजरीवाल का नया  वार  ....

अरविन्द केजरीवाल का नया वार ....

नई दिल्ली। इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) का वह आदेश हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें कथित तौर पर विद्युत शुल्क में कटौती की बात कही गई है।

उन्होंने इसे सार्वजनिक करने का वादा किया। डीईआरसी दफ्तर की ओर जाते हुए केजरीवाल ने कहा, देखते हैं कि क्या हमें डीईआरसी के उस आदेश की प्रति मिल पाती है। यदि हम इसे पाने में कामयाब होते हैं तो इसे तुरंत सार्वजनिक करेंगे। केजरीवाल ने पिछले सप्ताह सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत आवेदन दायर कर अप्रैल-मई 2010 में शुल्क से सम्बंधित आदेश के मसौदे की जानकारी मांगी थी, जिसमें कथित तौर पर विद्युत शुल्क कम करने की बात कही गई है।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आदेश रोक दिया और बाद में विद्युत शुल्क में वृद्धि कर दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास भी इस आदेश की प्रति है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ने इसे सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया।