अनुराग ठाकुर ने कोर्ट से बिना शर्त मांगी माफी

अनुराग ठाकुर ने कोर्ट से बिना शर्त मांगी माफी

नई दिल्ली। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानने के लिए हलफनामा दायर कर बिना शर्त कोर्ट से माफी मांगी है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ठाकुर ने 10 फरवरी को दायर अपने हलफनामे में कहा है कि अगर कोर्ट को लगता है कि उन्होंने न्यायालय के आदेशों में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है तो वह बिना शर्त माफी मांगते हैं।
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने संबंधी एक आदेश सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 18 जुलाई को दिया था, जिसे बीसीसीआई लागू ने लागू नहीं किया। इसके बाद अडिय़ल रुख अपनाए बीसीसीआई के खिलाफ तीखे तेवर अपनाते हुए कोर्ट ने ठाकुर को पद से हटाने के साथ ही नोटिस भी जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने ठाकुर से पूछा था कि क्यों न उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाए? इस केस में अगर आरोप साबित होते हैं तो ठाकुर को जेल भी जाना पड़ सकता है।

# सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

# गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

# अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...