नहीं आएंगे कलाकार...तो खत्म हो जाएगा टकराव?

नहीं आएंगे कलाकार...तो खत्म हो जाएगा टकराव?

पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्म व टीवी सीरियल्स में काम करवाने को लेकर एक नया बयान सामने आया है।  अनुराग कश्यप ने सवाल किया है कि क्या ऐसा कदम उठाने से दोनों देशों के बीच वर्षों से चल रहा टकराव समाप्त हो जाएगा? उन्होंने आगे कहा कि ऐसे पांच कदम बताएं जो इसके बाद उठाए जाएंगे। जिससे टकराव की स्थिति आगे नहीं बनी रहेगी। अनुराग ने इस बात पर हैरानी जताई है कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से किस तरह से मुकाबले की बात की जा रही है। हमारे आगे के कदम क्या है इसका जवाब कोई नहीं दे रहा।महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से उड़ी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ कर चले जाने के दिए गए अल्टीमेटम की चर्चा करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि करण जौहर ने बहुत अच्छी चीज कही है। अगर आप फवाद खान को वापस भेजना चाहते हैं तो ठीक है, भेज दीजिये लेकिन इसके बाद आप और कौन सा कदम उठाएंगे? गौरतलब है कि भारत और पकिस्तान के बीच बढ़ती कड़वाहट के बाद पार्टी ने ऐलान किया है कि अब वो किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में काम नहीं करने देंगे और साथ ही उनकी फिल्मों की रिलीज को भी रोकेंगे।