गुलाब बेच रही मासूम को देख भावुक हुए अमिताभ, ब्लॉग में सुनाया पूरा किस्‍सा

गुलाब बेच रही मासूम को देख भावुक हुए अमिताभ, ब्लॉग में सुनाया पूरा किस्‍सा

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग के जरि ट्रैफिक के बीच गुलाब बेच रही एक बच्‍ची का जिक्र किया। स्‍टार ने भावुक शब्‍दों में पूरी कहानी बयां की।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, कि भारी बारिश में एक छोटी बच्‍ची ट्रैफिक के बीच अपने परिवार का पेट भरने के लिए कैसे फूल बेच रही थी। अ‍भिनेता ने बताया कि कैसे मुश्किलों का सामना कर गरीब बच्‍ची बीच रोड पर अपने मासूम चेहरे के साथ गुलाब बेच रही थी।

अमिताभ ने कहा, मैं बड़ी देर से बच्‍ची को देख रहा था कि, कैसे वह कार की खिड़की के पास जाकर फूल खरीदने को बोल रही हैं। काफी कोशिश के बाद किसी भी गाड़ी ने बच्‍ची से फूल नहीं लिया। यह दृश्य मैं काफी देर से देख रहा था।

अभिनेता ने कहा मैंने उस बच्‍ची को अपने पास बुलाया और गुलाबों की कीमत पूछे बिना बच्‍ची को पैसे देकर उससे गुलाब ले लिए।

भावुक शब्‍दाें में इस पूूूरेे वाकया को बताते हुए अमिताभ ने लिखा कि मेरे पास इस ब्लॉग पर कहने के लिए और कुछ नहीं है, लेकिन कई लोगों को खिलाने की लिए मे‍हनत कर रही उस बच्‍ची का चेहरा याद है।(आईएएनएस)ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

जानिये, दही जमाने की आसान विधि