विश्व कप से बाहर हुए इंग्लैंड के चेम्बरलेन, जानिए क्यों?

विश्व कप से बाहर हुए इंग्लैंड के चेम्बरलेन, जानिए क्यों?

लंदन। लीवरपूल के मिडफील्डर एलेक्स ओक्सलेड-चेम्बरलेन चोटिल होने के कारण इस साल रूस में होने वाले फुटबाल विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, चेम्बरलिन को घुटने में चोट लगी है और इस कारण वह विश्व कप में नहीं खेलेंगे।

चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में रोमा के खिलाफ खेले गए मैच में चेम्बरलेन चोटिल हो गए। एनफील्ड स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए इस मैच में चेम्बरलेन को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। इस मैच में लीवरपूल ने रोमा को 5-2 से मात दी।

चेम्बरलेन के घुटने में चोट लगी है। मैच के 15वें मिनट में उनकी टक्कर एलेक्जेंडर कोलारोव से हो गई, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ड्रेसिंग रूम ले जाया गया। लीवरपूल ने एक बयान में कहा, ‘‘इस चोट के गंभीर होने के कारण चेम्बरलिन लीवरूपल के बाकी बचे मैचों के साथ-साथ रूस में होने वाले विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।’’ क्लब ने कहा कि चेम्बरलिन अब रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, ताकि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएं।


बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप