ए.के. एंटनी की आरएमएल में सर्जरी होगी

ए.के. एंटनी की आरएमएल में सर्जरी होगी

नई दिल्ली। पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी की राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में सर्जरी होगी। उन्हें ब्रेन हेमरेज होने के कारण बुधवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

फिलहाल, एंटनी (76) का परंपरागत इलाज चल रहा है। डॉक्टर इलाज के अगले कदम पर विचार कर रहे थे।

परंपरागत इलाज एक तरह का चिकित्सीय इलाज है, जिसमें सर्जरी और अन्य तरह की चीर-फाड़ नहीं होती।

अस्पताल के अधिकारी ने बताया, ‘‘आज (गुरुवार) सुबह न्यूरोसर्जनों और अन्य सर्जनों की बैठक में सर्जरी करने पर फैसला लिया गया।’’

एंटनी को बुधवार दोपहर को आरएमएल में भर्ती कराया गया था।

एक चिकित्सक ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘उन्हें बुधवार दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें हल्का बे्रन हेमरेज हुआ है।’’

एंटनी दो बार देश के रक्षा मंत्री और तीन बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

(आईएएनएस)

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स