5 हजार किमी. मारक क्षमता वाली अगि्न 5 का प्रक्षेपण आज

5 हजार किमी. मारक क्षमता वाली अगि्न 5 का प्रक्षेपण आज

नई दिल्ली। ओडिशा में आज बैलेस्टिक मिसाइल अगि्न 5 का प्रक्षेपण किया जाएगा। अगि्न 5 का प्रक्षेपण बालासोर के निकट समुद्र में व्हीलर द्वीप मेें होगा। गौरतलब है कि अगि्न 5 की मारक क्षमता 5000 किमी. है। अगि्न 5 को लांचर 4 से दागा जाएगा। अगि्न 5 पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक राडार लगाए गए हैं। गौरतलब है कि इस तरह के पक्षेपात्र फिलहाल अमरीका, रूस, चीन और फ्रांस के पास ही है। अगि्न 5 मिसाइल देश को अन्तर महाद्वीपय देशों से होने वाले खतरों का पलटवार देने में सक्षम होगी। अगि्न 5 का वजन करीब 50 टन है। साथ ही यह मिसाइल मात्र 20 मिनट में अपने लक्ष्य को भेद सकती है। इस परीक्षण की तैयारियों के दौरान विभिन्न देशों के दूतावासों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी चौकन्ना कर दिया गया है। हवाई और समुद्री यातायात की सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर भी खासा तैयारियां की गई हैं।