आरूषि हत्याकांड: नूपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

आरूषि हत्याकांड: नूपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

गाजियाबाद। सीबीआई की विशेष अदालत ने आरूषि-हेमराज मामले में डा.नूपुर तलवार के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया। डा.नूपुर को बुधवार को अदालत में उपस्थित होना था लेकिन वे नहीं आई।

इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। सीबीआई अदालत में डा.नूपुर तलवार को पेश होकर इस बात का जवाब देना था कि उन्होंने राहत पाने के लिए अदालत में गलत दस्तावेज पेश क्यों किए।

सीबीआई ने इलाहाबाद उच्चा न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर डा.नूपुर तलवार पर इस आशय का आरोप लगाया था। उच्च न्यायालय ने एक आदेश जारी करके दो सप्ताह के अंदर गाजियाबाद सीबीआई अदालत में जबाव दाखिल करने को कहा था। यह अवधि बुधवार को समाप्त हो रही है।

बुधवार को नूपुर तलवार के गाजियाबाद सीबीआई अदालत में हाजिर न होने पर सीबीआई ने एक प्रार्थना पत्र देकर अदालत से नूपुर के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की मांग की थी। उनके पति डा.राजेश तलवार सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद थे। उन्हें कडी सुरक्षा के बीच अदालत कक्ष लाया गया वे भी आरोपी है, लेकिन बुधवार को जिस मामले की सुनवाई हुई वह डा. नूपुर तलवार से संबधित था।