आमिर खान की जगह रणबीर कपूर

आमिर खान की जगह रणबीर कपूर

न्यूएज सिनेमा के कर्णधार माने जाने वाले निर्माता निर्देशक लेखक अनुराग कश्यप अब बडे निर्माता निर्देशकों में शामिल हो गए हैं इसमें कोई शक नहीं है। उनकी नजरें अब सिर्फ उन सितारों पर रहती हैं जो बॉलीवुड के सर्वाधिक बिकाऊ सितारों की श्रेणी में शामिल होते हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म "बॉम्बे वेलवेट" के लिए रणबीर कपूर को बतौर नायक लिया है। पिछले तीन साल से अनुराग कश्यप अपनी इस फिल्म के लिए आमिर खान को लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आमिर खान अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म पर ध्यान ही नहीं दिया। नतीजतन अब अनुराग कश्यप ने रणबीर कपूर को उनके विकल्प के रूप में देखते हुए ले लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले अनुराग ने यह घोषणा की थी कि वह आमिर के बिना "बॉम्बे वेलवेट" नहीं बनाएंगे। लेकिन अब ऎसा नहीं है। अनुराग न सिर्फ आमिर के बिना फिल्म बना रहे हैं, बल्कि उन्होंने रणबीर को साइन भी कर लिया है। फिल्म से जुडे सूत्र बताते हैं कि अनुराग को "रॉकस्टार" में रणबीर की परफॉर्मेस बेहद पसंद आई। इसके बाद, उन्होंने रणबीर से "बॉम्बे वेलवेट" के लिए कॉन्टेक्ट किया और उन्होंने हां भी कर दी। "बॉम्बे वेलवेट" ज्ञानप्रकाश के उपन्यास "मुंबई फेबल्स" पर आधारित है। कहानी में साठ के दशक का बैकड्रॉप है। फिल्म में नसीरूद्दीन शाह, जॉन अब्राहम और के.के.मेनन भी अहम किरदार निभाएंगे। जबकि "स्लमडॉग मिलेनियर" फेम हॉलीवुड निर्देशक डैनी बॉयल इस फिल्म के निर्माता होंगे।