उम्र 55 दिल बचपन

उम्र 55 दिल बचपन

सबसे पहले तो आप यह सोचना बंद ही कर दें कि अगर आपने अपनी हेयर स्टाइल, डे्रस में थोडा सा चैनज करा किया तो लोग क्या कहेंगे। सही बात तो यह है कि सबसे पहले आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं। और बाहर बाद में बाहर वालों की परवाह करें। इसके साथ ही साथ अपने अंदर के आत्मविश्वास को बढाएं। एक अध्ययन के द्वारा हर उम्र की महिलाओं पर इससे ट्राई किया गया था। उनके ड्रेसज से लेकर हेयर स्टाइल में काफी परिर्वतन किये पहले तो नये स्टाइल के उनके हेयर कट किये।तो उन्होंने पाया कि जिन महिलाओं में आत्मविश्वास भरपूर था वो अपनी उम्र से काफी यंग लग रहीं थी। लेकिन वो ही स्टाइल दूसरी कम उम्र की महिलाओं पर किया तो देखने में आया कि उनमें युवा जैसी कोई बात नहीं थी। जिसकी वजह साफ थी कि उनमें आत्मविश्वास ही कम है। हमेशा तरोजाता व युवा महसूस करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि दिल में किसी तरह की हीनभावना कतई न लाएं। स्वंय को सकारात्मक नजरिए के साथ सदैव सक्रिय बनाएं रखें।
सकारात्मक सोच से ही व्यक्ति समाज में कुछ कर सकते है इसके लिए आप का बहुत ज्यादा पढालिखा होना कोई जरूरी नहीं है आप अपने आत्मविश्वास के बल पर ही बहुत कुछ कर सकती हैं। आगे बढ कर लोगों की सेवा करें, दूसरों को सुख पहुंचा कर आप का मन खुश होगा, साथ ही लोगों के बीच आपकी एक पहचान बनेगीं और नई ऊर्जा महसूस करने लगेंगी।