उम्र 55 दिल बचपन

उम्र 55 दिल बचपन

आज भी महिलाएं कुछ बातों को लेकर नकारत्मक सोच रखती हैं जिसकी वजह से उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पडता है। ज्यों ही उनके बच्चों की उम्र 15 साल के आसपास होने लगती है वैसे ही उन्हें यह महसूस होने लगता है अब वे बुजुर्गो में शामिल हो गए हैं। हालांकि ऎसा होता नहीं है। सामाजिक परम्पराओं के अनुसार आज भी युवक युवती का विवाह 22 से 25 की उम्र में कर दिया जाता है। इस हिसाब से 35-40 के पुरूष महिला अपने आप को बुजुर्गो में मानने लगते हैं। यह बिलकुल गलत अवधारणा है। वास्तविकता में जिन्दगी की शुरूआत ही 35 के बाद होती है जब आप न युवाओं में होते हैं और न बुजुर्गो में। यह उम्र का वो दौर होता है जब आप अपनी हर इच्छा को पूरा कर सकते हैं। इस उम्र में बच्चे अपनी देखभाल स्वयं करने लगते हैं उनका अपना एक सर्कल बनता है जिसमें वे व्यस्त रहते हैं। ऎसे में आप के पास अपने ही समय ही समय रहता है। घर के कामकाज से फुर्सत मिलते ही आप अपनी इच्छाओं को अपने हिसाब से पूरित कर सकती हैं। कई बार महिलाएं अपनी मानसिक सेहत को इगAोर करने लगती है लेकिन हां, बाहरी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए ना जाने कितनी तरह की नुस्खे अजमाने लगती हैं। अपने सौंदर्य को बनाएं रखने के लिए ब्यूटी ट्रीटमैंट्स, मैडिसिन आदि का प्रयोग करने लगती है जबकि कारण होता कुछ और ही हैं। इसलिस अगर आप हर उम्र में जवां दिखना चाहती है तो आजमाएं ये कुछ टिप्स और दिखें हर दम जवां ।