फ्रेंड से भी रहें होशियार
सामाजिक प्रतिष्ठा-
नियम से काम कराने में धैर्य और समय दोनो की जरूरत होती है और जान-पहचान होने से काम आसानी से हो जाते हैं। इससे सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढती है। ऎसे लोग सामाजिक प्रतिष्ठा की खातिर लोगों से संपर्क बनाने की तलाश में रहते हैं। लोगप्रिय होने की इच्छा ऎसे लोगों में इतनी बढ जाती है कि ये लोग दूसरों के मोबाइल से नंबर तक चुरालेते हैं। ऎसे लोग रसूखदारों से दोस्ती की तलाश में रहते हैं।