यूं संवारें सीप से अपने ड्रीम होम को
क्या आपने कभी सीप से अपने आशियाने को सजाने की सोची है। ऎसे ना जाने कितने ही तरीके हैं जिनसे आप सीप से अपने ड्राइंगरूम और बालकनी को सजा सकती हैं। यहां पर आज हम आपको सीप से अपने घर को सजाने की बिल्कुल ही सरल विधि बताएंगे।