होने वाली है शादी, तो ध्यान दें इन बातों पर
आलसी और दूसरों पर निर्भर
अग़र किसी की चाहत होती है कि उसकी पत्नी ऐसे हो जो फुर्ती से कम करे और घरवालों का दिल जीते और उसके घर को अच्छे से संभाले। तो शादी से पहले अपने भावी जीवन साथी में जरूर देखें कि कहीं आपकी होने बीवी आलसी तो नही है और अपने कामों के लिए दूसरों पर निर्भर तो नहीं रहती है। क्योंकि तो ऐसी लड़की से शादी आपके लिए मुसीबत बन सकती है।