काम के साथ-साथ कपल्स के बीच प्यार रहेगा बरकार
आजकल के आधुनकि दौर में बहुत से युवा जोडे हैं जो एक साथ काम करते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब विवाहित जोडे एक ही कम्पनी में साथ काम करते हैं तो घर व दफ्तर में संतुलन बनाए रखना उनके लिए बहुत कठिन हो जाता है। लेकिन यह ऎसी समस्या नहीं है जिसका समाधान सम्भव नहीं। इस मुश्किल का हल निकालना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जैसे-जैसे कार्यस्थलों पर महिलाओं की संख्या बढती जाएगी व ऑफिस प्रेम में वृद्धि होगी, यह समस्या भी बढती जाएगी।