पुरूषों की ये 5 बातें पसंद हैं माहिलाएं को...
मशहूर दार्शनिक फ्रायड ने कहा था कि उन्हें इस बात का जवाब कभी नहीं मिला कि एक औरत अपनी जिंदगी से क्या चाहती हैं। कुछ ऎसी ही उधेडबुन से आपको आज की ज्यादातर महिलाएं भी जूझती दिख जाएंगी। बेशक इस कन्फ्यूजन के केंद्र में शादी और उससे जुडे सवाल ही अहम रहते हैं। ऎसे में यह सोचना कि महिलाएं फाइनैंशल तौर पर पुरूषों पर निर्भर नहीं होना चाहतीं, पूरी तरह से सच नहीं है। आज की महिलाएं भी बेहतर क�रियर से ज्यादा खुशहाल परिवार का सपना देखती हैं। हालांकि, इस बात को खुले तौर पर मानने में उन्हें थोडी हिचक होती है।
जी हां, तमाम स्टडी से यह बात साबित हुई है। अक्सर देखा भी गया है कि लडकियां बॉयफेंड को शादी के लिए मना कर देती हैं। उनका कहना होता है कि वे अपने कैरियर में आगे बढना चाहती हैं और अभी सेटल होने के बारे में नहीं सोच रही हैं। लेकिन, हायर डिग्री वाले या फिर हाई इनकम वाले वेल-सेटल्ड लडके के साथ उनका रवैया ऎसा नहीं रहता। ऎसे पुरूष के साथ शादी के प्रपोजल को वे झट मान जाती हैं।