महिलाएं पायलट बनकर छुएं आसमां

महिलाएं पायलट बनकर छुएं आसमां

फीस स्ट्रक्वर पायलट बनने के लिए इन सभी चरणों से गुजरने में पूरा समय 5 वर्ष का लगता है, जिसमें लगभग 15 से 20 लाख तक का खर्च आता है। पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एअर इंडिया, इंडियन एअरलाइंस, के अलावा सहारा एअरलाइंस, जेट एअरवेज, किंगफिशर आदि बहुत सारी निजी कंपनियां में मौका मिल सकता है। कॉमर्शियल पायलट की भर्ती एयर इण्डिया, इण्डियन एयर लाइंस, विदेशी एयर लाइंस व निजी विमान सेवाओं में की जाती है।