परफेक्ट रोमांस की चाह
रिलेक्शेशन थेरैपी- कई बार दोनों की टाइमिंग मेल नहीं खाती है। यह समस्या आदमियों को ज्यादा होती है, वे मानसिक रूप से ज्यादा उत्तेजित हो जाते हैं, जिससे शीघ्रपतन की शिकायत होती है। उनको बताया जाता है कि वे रोमांस को आराम से अंजाम दें सोच सोच कर पहले ही खुद को उत्तेजित ना कर लें, बल्कि जब वे धीरे-धीरे अंजाम तक पहुंचेंगे, तभी दोनों को चरम सुख साथ प्राप्त होगा।