परफेक्ट रोमांस की चाह
महिलाएं असंतुष्ट रह जाती हैं, उनमें हारमोन्स का उतार-चढाव उनको रोमांस के लिए प्रेरित करता है, पर तृप्त ना मिल पाने पर मन भटकता है। इससे काम करने की क्षमता प्रभावित होती है। अब महिलाएं अपनी पूरी बोल्डनेस के साथ पति को या बॉयफे्रंड को ले कर काउंसलर के पास जाती हैं। काउंलर जानने की कोशिश करते हैं कि गडबडी कहां है। कि उनके ऊपर काम का दबाव ज्यादा है, वे बहुत बिजी हैं या ड्रग्स लेने की वजह से रोमांस ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। वे अपनी गलती मानने और उसे सुधारने के लिए तैयार हैं। अकसर रोमांस के समय किसी दूसरी बात पर झगडा होने पर प्यार व उत्तेजना कम हो जाती है। जब रोमांस का मन हो, तब झगडे और शिकायतों का पुलिंदा ले कर ना बैठ जाएं। पहले झगडों को निबटा कर किसी हल तक पहुंचें । शिकायत रखते हुए रोमांस में शामिल होने से वह किसी अंजाम ते नहीं पहुंचता है।