विंटर में भी पैर रहेंगे हैप्पी हैप्पी
इसके लिए एक टब में गुनगुना पानी भर रख लें। इसमें एक चम्मच बाथ साल्ट एवं शैम्पू मिलाकर और झाग बना लें। इसके बाद अपने दोनों पैरों को 5-7 मिनट तक अब में डुबोकर रखें। अब प्यूमिक स्टोन लेकर हल्के-हल्के से पैरों को टब में रखकर लिकाल लें और कॉटन के कपडे से पैरों को पोछ लें। अगर जरूरत हो तो इसके बाद नाखूनों को कट कर लें और नेल फाईलर से नाखूनों की शेप सही करें। अब हथेलियों पर ऑलिव लेकर धीर-धीरे पैरों की मसाज करना चाहिए और आपके नाखून खूबसूरत और आकर्षक दिखें इसके लिए नेल पेंट लगाना चाहिए।