विंटर में भी पैर रहेंगे हैप्पी हैप्पी
सर्दियों में पैरों की हिफाजत करना बेहद जरूरी होता है, धूल-मिट्टी गंदगी और रूखी बेजान त्वचा होने के कारण पैर फटने लगते है लेकिन अगर पैरों को ठीक से धोकर, नारियल तेल लगाकर और कुछ ऎसे ही आसान से अन्य उपायों के जरिए में भी आप पैरों को साफ एवं सुरक्षित रख सकते हैं।