अब अधिक उम्र में मां बनने पर घबराना कैसा!
सही आयु
गर्भधारण के लिए सर्वोत्तम आयु क्या मानी जाती है!
महिला रोग विशेषज्ञों के अनुसार गभर्रधारण के लिए सर्वोत्तम आयु तो 18 से 25 साल है पर अगर कम आयु या अधिक आयु की गर्भावस्था हो तो डाक्टर और गर्भवती दोनों की जिम्मेदारियां बढ जाती है। हम तो हमेशा से सलाह देते आए हैं कि गर्भधारण से पूर्व भी डाक्टर की सलाह ले नेनी चाहिए। फिर भी हम योजनाबद्ध तरीके से चलते हैं। पहली बार मां बनने से स्त्री एकदम हतप्रभ सी रह जाती है, उस के जीवन का यह बदलाव ब़डा अजीब होता है। वह चिडचिडी हो जाती है। उधर उल्टियां अलग परेशानी का सब्ब बन जाती हैं और शारीरिक बदलाव तो परेशान करते ही हैं पर मां बनने की खुशी तो सर्वोपरि ही होती है।