
सुहागिन के लिए मंगलसूत्र क्यो
काले रंग के मोती बुरी नजर से बचाते हैं तथा शारीरिक ऊर्जा का क्षय होने से रोकते हैं। ऎसा प्रतीत होता है कि मंगली दोष की निवृत्ति के लिए इसे धारण करने का विधान प्रचलित हुआ होगा। विवाह सिद्धि के लिए शास्त्र सम्मत उपाय लडका-लडकी के विवाह सिद्धि के लिए सबसे पहले श्री एकनाथ महाराज द्वारा रचित श्री रूक्मिणी स्वयंवर नामक ग्रंथ बाजार से खरीदकर ले आएं। उसके बाद गणेशजी की मूर्ति के सामने प्रथम दिन संकल्प करें। संकल्प में समय, स्थान, नाम एंव गोत्र आदि के साथ ही पूजन देवता के नाम, पूजन विधि और कामना आदि की चर्चा अवश्य करें।






