प्रेम का रंग लाल क्यों होता है!

प्रेम का रंग लाल क्यों होता है!

गुलाब का रंग लाल वैसे तो गुलाब कई रंगों में पाया जाता है परंतु उसका मुख्य व नैसगिंक रंग लाल है फूल तो कई हैं जो गुलाब से भी अधिक खूबसूरत और आकर्षक हें परंतु गुलाब प्रेम का प्रतीक है उसके पास सुगंध, रंग रूप और कोमलता है तो कांटों की चुभन व पैनापन भी है। इसी तरह प्रेम का एहसासा भले ही कोमल होता है परंतु इसका मार्ग कांटों से, तकलीफों से अटा पडा है। प्रेम सुख-दुख से गुजरकर खिलने व महकने का नाम है और गुलाब उसी का प्रतीक है।