प्यार में पहल पुरुष ही क्यों करें?
वू डेटिंग’ एप द्वारा हाल ही में कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, इस तरह की
ऑनलाइन डेटिंग एप पर महिलाओं और पुरुषों के बीच लैंगिक भेदभाव बहुत ज्यादा
है। ‘क्वाट्र्ज इंडिया’ के मुताबिक, 20,000 शहरी लोगों पर किए गए सर्वे से
पता चलता है कि भारत में डेटिंग एप पर महिलाओं की तुलना में पुरुष तीन गुना
अधिक है।
हालांकि, इस लैंगिक विभाजन से सिर्फ महिलाओं के लिए ही
नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी समस्याएं खड़ी हो गई हैं। पुरुषों की समस्या
है कि उनके पास ऑनलाइन ऑप्शन बहुत नहीं है, जबकि महिलाओं की समस्या यह है
कि उनके पास इतने ऑप्शन हैं कि वे खुद को घिरी हुई पाती हैं।
इस
बारे में गीता कहती हैं, ‘‘अगले 10 सालों में महिला, पुरुषों में यह अंतर
कम होने जा रहा है, क्योंकि इस दौरान दोगुनी रफ्तार से महिलाएं ऑनलाइन
डेटिंग एप का रुख करेंगी, जो इस खाई को बहुत हद तक मिटा देगा।’’
--आईएएनएस