प्यार में पहल पुरुष ही क्यों करें?
नई दिल्ली। बदलते दौर में प्यार करने की परिभाषाएं बदल रही हैं और प्यार के
इजहार की वह परंपरा भी टूट रही है, जिसमें प्यार में इजहार करने का झंडा
सिर्फ पुरुष थामे रखता है। महिलाओं में ऑनलाइन प्यार तलाशने का चलन बढ़ा
है, मुखर हो रहीं महिलाएं आगे बढक़र पुरुषों से प्यार का इजहार करने से भी
नहीं हिचकिचा रही हैं।
कुछ बरस पहले तक ऑनलाइन डेटिंग करने वालों को
हिकारत भरी नजरों से देखा जाता था, लेकिन अब यह एक ट्रेंड बन गया है। एक
अनुमान के मुताबिक, अब हर पांच में से एक रिलेशनशिप ऑनलाइन शुरू हो रहा है,
यह वजह है कि ऑनलाइन डेटिंग एप्स की बाढ़ आ गई है। अमेरिका और यूरोप में
स्टैब्लिश कई बड़ी डेटिंग कंपनियां भारत में कारोबार खड़ा कर रही हैं। इसी
में से एक है, ‘बम्बल’ जिसमें हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी निवेश किया
है।
‘बम्बल’ डेटिंग एप को महिला प्रधान एप कहा जा रहा है, जिसकी
अपनी वजहें हैं। इसका जवाब देते हुए इसकी को-फाउंडर व्हाइटनी वोल्फ कहती
हैं, ‘‘ऑनलाइन डेटिंग को लेकर खासतौर पर महिलाओं में हमेशा से थोड़ा-सा
संशय रहता है। इसलिए भारत में महिला सशक्तीकरण के मोटो के साथ एप को लॉन्च
किया गया है।’’
दुनियाभर में ‘बम्बल’ का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 4.5 करोड़ से अधिक है।
डेटिंग
एप अब किस तरह महिला प्रधान हो रहे हैं? इसका जवाब देते हुए नारीवादी गीता
यथार्थ कहती हैं, ‘‘बम्बल ने डेटिंग एप के क्षेत्र में क्रांति ला दी है।
इस डेटिंग एप में महिलाओं की सुरक्षा और कंफर्ट को ध्यान में रखकर कई
बेहतरीन फीचर्स तैयार किए गए हैं। मसलन, इस एप पर महिलाएं ही सबसे पहले पहल
कर सकती हैं। अगर किसी लडक़े को किसी लडक़ी की प्रोफाइल पसंद भी आ गई तो वह
उसे मैसेज नहीं कर पाएगा। फोटो डाउनलोड नहीं कर पाएगा, किसी तरह की ऑनलाइन
स्टॉकिंग तो भूल ही जाइए।’’