कौन है सांता, कहां से आया, क्यों है बच्चों का फेवरेट
सेंट निकोलस ही सांता का असल रूप
सांता सिर्फ
क्रिसमस पर्व पर ही बच्चों को तोफहा देता है। क्रिसमस के दौरान भगवान ईशु
का जन्म होता है, ईसामसीह और सांता का कोई कनेक्शन नहीं है। सांता की
उत्पत्ति के बारे में किसी को पता नहीं, लोग मानते है सेंट निकोलस ही सांता
का असल रूप हैं। सांता का चार्म पर्व के दौरान ही सबसे ज्यादा होता है।