कौन है सांता, कहां से आया, क्यों है बच्चों का फेवरेट

कौन है सांता, कहां से आया, क्यों है बच्चों का फेवरेट

दिसंबर का महीना शुरू हो गया है इसके साथ ही घर घर में क्रिसमस और न्यू पार्टी की तैयारी शुरू हो गई है। ​दिसंबर का महीना ऐसा होता हैं जिसके आते ही सभी इसकी तैयारी में लग जाते हैं कि ये समय कब चला जाएगा कि पता ही नहीं चलता। क्रिसमस का त्यौहार आते ही सबसे पहले सांता की याद आती है, गोलमटोल सांता, ढ़ेर सारे गिफ्ट लेकर आता है और हम सबको खुश कर देता है। छोटे-छोटे प्यारे बच्चों का सबसे फेवरेट होता हैं सांता। क्रिसमस की तैयारियां में बच्चों से लेकर बड़ों तक इसकी तैयारी में किसी ​दुनियां में चले जाते है। हर जगह सांता क्लॉस एक ही तरह से सजधज कर बच्चों के बीच खुशियां बांटता फिरता है। लेकिन क्या आपको ये पता हैं कि सांता की उत्पत्ति कहां से हुई, कैसे लोकप्रिय हुआ, कौन है आइए जानते हैं सांता के मिथक के बारे में-

अट्ररैक्टिव ड्रेस

सांता के लाल और सफेद रंग के कपड़े सभी को आकर्षित करते है। सांता के पास लाल रंग का बड़ा थैला होता है जिसमें बच्चों के लिए तोफहें होते है। लेकिन आज तक पता नहीं चला कि सांता वास्तव में ऐसा था या उसके कपड़ों को बिजनेस के हिसाब से डिजाइन किया गया। इन दिनों सांता की ड्रेस एक ट्रेडमार्क बन चुकी है। हालांकि, आज भी हम मानते है कि सांता के कपड़े नार्थ पोल के लगते है।