मजाक जब हो हद से ज्यादा
खुलकर बात करें अगर मजाक करनेवाला व्यक्ति आपके अपने परिवार का है तो उसे इस बारे में खुलकर बात करें कि उसके इस तरह के व्यवहार पर आपको आपत्ति है और आप नहीं चाहती कि वह भविष्य में कभी भी आपसे इस तरह का व्यवहार करें। हो सकता हैं कि सामने वाले को यह पता भी ना हो कि आप उसकी बातों से इतना आहत हो जाती है और जब आप उस से यह कहे तो वह आपको सताना छोड दें। पीठ पीछे किलसने से अच्छा है कि एक बार ही सब कह दिया जाए।