कब चढता है रोमांस का फीवर...

कब चढता है रोमांस का फीवर...

सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह- यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति यौन विकृतियों का शिकार है, तो उसे फौरन किसी सैक्सोलॉजिस्ट के पास ले जा कर सलाह मशविरा करना चाहिए अन्यथा ऎसे व्यक्ति आगे चल कर डिपे्रशन के शिकार हो जाते हैं कभी-कभी इन के अंदर इतनी विक्षिप्तता घर कर जाती है कि ये स्वयं के लिए ही खतरनाक साबित हो सकते है। ऎसे लोगों द्वारा किसी का खून भी हो सकता है। सेक्स एडिक्ट व्यक्ति सारा दिन अपने शिकार की खोज में या फिर कैसे कामवासना शांत करे, इसी उधेडबुन में लगा रहता है लेकिन काउंसलिंग द्वारा ऎसे व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है। उसकी सेक्स इच्छा को बहुत हद तक शांत कर उसे सामान्य बनाया जा सकता है। ऎसे लोगौं का तिरस्कार न करें। इन्हें भी सामान्य मनोरोगी मानते हुए इन के साथ अच्छा व्यवहार करने की जरूरत होती है । सामान्य अवस्था में इन के साथ वार्तालाप करके, सैक्स पर चर्चा करके, असामान्य सेक्स व्यवहार से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर भी समय-समय पर इन्हें सचेत करके कुमार्ग पर चलने से बचाया जा सकता है।