डिप्रेशन क्या होता है!

डिप्रेशन क्या होता है!

सदमा या दुखद घटना
घर के किसी सदस्य का एक्सिडेंट हो जाने से या अचानाक मृत्यु की खबर सुने से व्यक्ति को विचलित कर देती है और अवसाद में ला खडा करती है। अगर किसी लंबी बीमारी की गिरफत में आ जाता है और उसे अपने ठीक होने की कोई संभावना नहीं होती। इस कारण जीने की इच्छा खत्म हो जाती है। जिस कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो जाता हैं।