डिप्रेशन क्या होता है!

डिप्रेशन क्या होता है!

पढाई की टेंशन
कभी-कभी बच्चो व किशोर भी इसका शिकार हो जाते हैं। आज के समय में कॉप्टीशन के जमाने में बच्चाों को पढाई का टेंशन रहता है। उस पर माता-पिता का पढाई में अच्छे अंक लाने का दबाव और किसी कारण वंश वे इन सब कसौटी पर खरे उतरने में अपने आपको असमर्थ पाते हैं। बच्चाों में यह भावना घर करने लगती है। कि अगर मैं सबसे आगे रहा तो ही घर के लोग मुझे प्यार करेंगे। ऎसे में अगर वे कहीं क्लस में थोडा सा पीछे रह जाते हैं। तो हीनभावना से ग्रस्त हो जाते हैं अैर वे डिप्रेशन में चले जाते हैं।