जानिये: भूमि ने अपने बढते वजन को कैसे घटाया...
अपनी पहली ही फिल्म ‘दम
लगाके हईशा’ से सुर्खियों में छाई रही नवोदित अभिनेत्री भूमि पेदनेकर ने
बॉलीवुड जगत में अपने शानदार अभिनय से लोहा मनवाया है। शरत कटारिया
निर्देशित दम लगाके हईशा में भूमि एक मोटी लडकी की भूमिका में हैं। फिल्म
में उनकी जोडी आयुष्मान खुराना दर्शकों ने खूब पसंद किया। वैसे तो फिल्म के
रिलीज के बाद ही अभिनेत्री भूमि ने अपने लुक्स पर ध्यान देना शुरू कर दिया
था और उस का असर गोलू-मोलू भूमि पर दिख भी रहा है। तो आगे की स्लाइड्स पर
जानें भूमि ने अपने बढते वजन को कैसे घटाया...
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...