हमें तुम से प्यार कितना...
हफ्ते में एक दिन एक-दूसरे के हो जाएं। सेलफोन, टि्वटर टीवी आदि से मुक्त होकर अपने साथी के साथ टाइम बिताएं। कभी किसी लव बड्र्स को देखा है। लगता है जैसे बातें ही खत्म नहीं होतीं उनकी । मौन को जिंदगी में न पसरने दें। शेयरिंग के कुछ पल बेडरूम में बिताए पलों से ज्यादा प्यारे होते हैं।