Spay का कमाल: गर्मियों में चेहरे पर Makeup को बहने से बचाएं
आंखों का मेकअप
आंखों का मेकअप करना है लेकिन गर्मी है तो
आप पहले आंखों पर प्राइमर लगाएं फिर आंखों के मेकअप करें। इस मौसम में
चमकदार का यूज करने से बचें।
चेहरे को निखारने के बाद बारी आती है
आंखों की जिनकी सुन्दर दिखना हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
आंखों को सुन्दर बनाने के लिए आईलाइनर, मस्कारा और आईशैडो का प्रयोग करें।
सबसे पहले आंखों पर आईशैडो लगाएं। इसका कलर आपकी ड्रेस से मैचिंग करता हुआ
हो।
इसके बाद बारी आती है आईलाइनर की। यदि आप अपनी आंखों को गहरा
दिखाना चाहती है तो आंखों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ लाइनर लगाएं। इससे
आंखें बडी दिखेंगी और उनमें काजल की भी आवश्यकता नहीं पडेंगी।