गर्मी के सीजन में घर को बनाईये ठंडा-ठंडा...

गर्मी के सीजन में घर को बनाईये ठंडा-ठंडा...

घर को ठंडा-ठंडा-कूल-कूल करने के लिए जरूरी है कि उसकी छते ठंडी रखें। इसके लिए सुबह और शाम दोनों टाइम घर की छजत पर पानी से छिडकाव करें या छत पर टाट को रखें। इससे घर की दीवारों का तापमान कम होता है। साथ ही ठंडक के लिए खस की टाट को पानी से भिगो कर टांगने से घर में ठंडक बनी रहती है।

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद