गर्मी के सीजन में देखभाल हो पेड-पौधों की....
जैसे-जैसे गर्मी
बढती है, वैसे-वैसे बगीचे से प्रेम करने वालों की चिंता बढती है जा रही है।
उन्हें इस बात का डर है कि कहीं अपने बगीचे की खूबसूरती खो ना दें। आपका
बगीचा हमेशा खूबसूरत बना रहे इसके लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा।
पेड-पौधे पूरी गर्मी हरे-भरे बने रहें और आपकी मेहनत सफल हो जाए, इसके लिए
जानिये आगे की स्लाइड्स पर कुछ उपाय...
बगीचे को एसेसरीज से सजाने का
चलन इन दिनों बढ गया है। होम गार्डन में अब फू ल, पौधों के गमलों के अलावा
भी देखने को बहुत कुछ है। आजकल लोग अपने इस शौक पर हजारों भी खर्च करने लगे
हैं।