कुदरत का करिश्मा है आब ए जमजम
कुदरत के अनगिनत चमत्कारों में से एक है सऊदी अरब के शहर मक्का का एक कुआं।
यह पवित्र स्थान काबा के पास स्थित है। हर मुस्लमान की यह दिली ख्वाहिश
रहती है कि इस करिश्माई कुआं का पानी उसके घर में हो। इस कुएं का नाम है
जमजम। बहुत आश्चर्य की बात है कि मीलों फैले रेगिस्तान में जहा सिर्फ रेत
की चट्टनें और रेत ही रेत है वहीं यह कुओं लाखों-करोडों लोगों की पानी की
जरूरतों को पूरा करता है।