ततैया का जहर फेफड़े की बीमारी में लाभकारी
पेप्टाइड के जहर की जांच के लिए अध्ययनकर्ताओं ने इसे प्रयोगशाला में
निर्मित मानव किडनी कोशिकाओं में डाला और पाया कि कई पेप्टाइड संक्रमण को
कम कर सकते हैं और इसे पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं।
फ्यूंटे-नूनेज ने कहा, ‘‘चार दिन बाद हमने देखा कि मिश्रण ने पूरी तरह से संक्रमण को समाप्त कर दिया है।’’
--आईएएनएस