मखमली और रेशमी पैरों का एहसास रहेगा...
गरमियो में हमारी त्वचा प्राकृतिक तौर पर नमी लिए होती है, क्योंकि हवा में अतिरिक्त नमी पहले से मौजूद होती है। गर्मियों में गाढी क्रीमों के बजाय हल्की क्रीम यूज लाएं। लोशन सबसे हल्के होते हैं, क्योंकि क्रीम के मुकाबले इनमें तेल कम व पानी ज्यादा मात्रा में होता है। ऎसे में आप इनमें तेल कम व पानी ज्यादा मात्रा में होता है। ऎेसे में आप वह लोशन खरीदें, जिसमें पहला त्वा पानी दिया गया हो। आप जो भी मॉइश्चराइजर खरीदें, उसे नहाने के तुरंत बाद लगाएं, यानी जब त्वचा हल्की गीली हो। इससे पानी त्वचा में सील हो जाएगा।