आपके रिश्ते में खटास की वजह आपके घर के वास्तु दोष के कारण तो नहीं....
वास्तु के
अनुसार ऐसी
बहुत सी
छोटी-छोटी
बाते हैं, जिन पर आप
ध्यान तो
नहीं देते
लेकिन रिश्तों में आई
खट्टास की
वजह यही
होती हैं।
आइए जानें कुछ जरूरी वास्तु दोष जो
शायद आपके
बिगड़ते रिश्तों का कारण
बन रहे
हैं। जिनको आप बार-बार नजरअंदाज कर रहे
हैं।
-बेडरूम में जूठे बर्तन कभी न रखें। इससे दिमागी परेशानी रहती है। जिसका असर रिश्तों पर भी पड़ना शुरू हो जाता है।
-कमरे में
झाड़ू या
एक से
ज्यादा जूते-चप्पल रखने
से भी
रिश्तो पर
नाकारात्मक असर
पड़ता है।
-घर में
फालतू सामान या कबाड़ आदि न
रखें। घर
की छत
पर टूटा-फूटा सामान,टूटी कुर्सी, खराब
चारपाई पड़ी
है तो
इसे आज
ही कबाडी को बेच
दें।
-घर में
पड़ बंद
घंड़ी रखना
भी परेशानी का कारण
बनता है।
छत पर
पड़ा खाली
उल्टा मटका
भी मुश्किलें पैदा करता
है।
-कमरे में
भगवान की
मूर्तियां,पूर्वजों की
तस्वीरें या
फिर खोखली मूर्ति कभी
न रखें। रिश्तों पर
इनका प्रभाव अच्छा नहीं
पड़ता।
- पति-पत्नी में अक्सर तकरार रहती
है तो
बांसुरी बजाते कृष्ण राधा
की चित्र, जिसमें
मोर पंख दिखाई देता
है लगाएं। इससे रिश्ते में मीठास आएगी।
#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...