वैलेंटाइनडे स्पेशल:इनतरीकोंसेअपनेघरकीछतकोसजाकर ऐसेसेलिब्रेटकरें अपनावैलेंटाइनडे
शाइनी दुपट्टों का करें उपयोग
किसी भी फंक्शन या डेकोरेशन के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होता है दुपट्टों का। इसे इस्तेमाल करके आप भी अपने वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं। अपनी छत को सजाने के लिए आप चमकदार और साटन के दुपट्टों का उपयोग कर सकते हैं। इन्हें आप छत पर डैगनली या अपनी छत की बनावट के अनुसार लगा सकते हैं। ये ना सिर्फ सुन्दर दिखेंगे बल्कि हवाओं के साथ जब ये उड़ेंगे तो एक रोमांटिक फीलिंग भी देंगे।