
जानिये:तुषार कपूर की अनजानी बातों के बारे में
आपको बता दें कि कुछ ही महीनों पहले एक्टर तुषार कपूर
ने पापा बनकर सबको चौंका दिया था। सभी को खुशी की जगह हैरानी इस लिए हुई थी
क्योंकि तुषार कपूर की अब तक शादी नहीं हुई थी। वो सरोगेसी के जरिए सिंगल
पेरेंट बने। पिता बने तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा। यूं तो अपने
बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियों है जो सिंलग मदर हैं या रह चुकी हैं।
कुछ ने शादी से हपले ही बच्चों को अडॉप्ट किया तो कोई अब भी सिंगन मदर ही
है। पर तुषार ने फादर के तौर सिंगल पैरेंस बनकर सबको हैरान कर दिया।






