जानें:सुनिधि चौहान की कुछ अनसुनी बातें
रूकी-रूकी सी जिंदगी’ ‘शीला की जवानी’ और ‘बुमरो-बुमरो’ से लेकर ‘कमली-कमली, सुनिधि चौहान के गानों पर आप खूब झूमे होंगे। बॉलीवुड की फेमस सिंगर सुनिधि चौहन आज किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं। सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त एक भारतीय पाश्र्वगायिका है जो हिन्दी गानों को गाने के लिए लोकप्रिय हैं, उन्होंने मराठी, कन्नड, तमिल, तेलुगु, बंगाली, असमिया और गुजराती फिल्मों में 2000 से अधिक अपनी जादू भरी आवाज में गाए हैं। तो आइये आगे की स्लाइड्स पर पढें हैं सुनिधि के बारे में...