शिल्पा शुक्ला की अनजानी बातें....
शिल्पा शुक्ला ने दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ काम करके अभिनय की बारीकियां सीखीं। उसके बाद शिल्पा ने 2003 में पाकिस्तानी फिल्म खामोश पानी में काम किया था। साल 2005 में पहली भारतीय फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी की काम किया।